Bechare Neta Ji / बेचारे नेता जी (Poor Leaders)
अचानक पुरा वातावरण शोर-गुल और व्यस्तता की भेट चढ़ गया | अभी कुछ देर पहले रामानंद पाण्डे जी चौक की दुकान पर बैठे चाय की चुस्की ले रहे थे, और किसी के आने क इंतज़ार कर रहे थे, जिनसे वे गप्पे लड़ा सके, लेकिन इस धुप भरी दोपहरी में कोई दिखाई ना दे रहा था | पुरे बाजार में श्मशान सा सन्नाटा पसरा हुआ था | गर्मी में उमस बहुत ज्यादा थी | अब जब दिन ढलने को था और सूरज चलने की तैयारी में था, पाण्डे जी भी तीन - चार जम्हाई चोदने के बाद, भारी कदमो से घर की और चल ही दिए थे कि एक काफिला कई गाड़ियों के सथ धुल मिट्टी उड़ाते हुए आता दिखाई दिया | जब काफिला पास में पहुचा तो पाण्डे जी ने देखा एक नेता जी चुनाव प्रचार हेतु अपने पुरे दलबल के साथ पधारे है, नेता जी के चमचे गाड़ियों में खटमल की भाती लिपटे हुए थे, और नेता जी की प्रशंसा में नारे लगा रहे थे | पाण्डे जी ने भी कुछ सोचा और वापस आकर उसी दुकान की उसी बेंच पर यथावत बैठ गए | अभी तक जो चौक सन्नाटे की भेट चढ़ चुका था, नेता जी के आ जाने से पुरी तरह गुलजार हो चुका था | ऐसा लग रहा था, जैसे निर्जीव हो चुके वातावरण में नेता जी के आगमन ने पुनः जान डाल दी हो |
दुकानों पर चहल-पहल काफी बढ़ गयी थी, दुकान वाले ने पहले बासी समोसों को तेल में डालकर गर्म कर दिया, चाय की केतली लेकर बिना पूछे वहां मौजूद सभी व्यक्तियों को चाय दिया, पाण्डे जी को भी एक ग्लास मिला | सभी ने चाय ख़त्म की और समोसों पर पिल पड़े | पाण्डे जी ने भी मौक़ा हाँथ से ना जाने देते हुए, झट से एक प्लेट समोसे का ले लिया | अब आयी मुह मीठा करने की बारी, जिसके हिस्से में जो आया, सबने छककर खाया | लेकिन पाण्डे जी के काफी जद्दोजहद के बावजूद उनके हाथ जलेबी का सिर्फ एक टुकड़ा ही लगा | हालांकी, उन्होंने छोड़ा उसे भी नहीं, लेकिन अपनी असफलता पर गुस्सा हुए बिना ना रह सके | आब आये पान की बारी, सभी ने पान खाया | जो पाण्डे जी पान खाने वालो को जाहिल-गवार कहते नहीं थकते थे, आज खुद को भी पान खाने से ना रोक सके | फिर नेता जी का काफिला आगे बढ़ निकला |
Bechare Neta Ji / बेचारे नेता जी (Poor Leaders) |
लेकिन पाण्डे जी चाय के दुकान की उसी बेंच पर बैठे रहे | शायद इस आशा के साथ की शायद कोई मुर्गा मिल सके जिसे वे अपनी बातो से हलाल कर सके | नेता जी के काफिले के जाने के बाद कुछ आदमी वही रुक गए थे | उन्ही में से एक नौजवान ने कहा - "बहुत बड़े नेता है, इनके पिता जी तो सांसद रह चुके है, उनके बाद अभी ये बिधायकी में दाव अजमाने आये है |"
आभी उसने अपनी बात पुरी भी नहीं की थी कि पाण्डे जी बोले उठे - "खाक बड़े नेता है, पिछले चुनाव में चौधरी ने उन्हें पुरे २५,००० वोटो से हराया था |"
फिर उस नवयुवक ने उत्तर दिया - "लेकिन इस बार ये जीत जायेंगे, देखा नहीं कितने लोग थे इनके साथ |"
पाण्डे जी ने इस बार पूरा जोर लगाते हुए कहा - "पुरी निठल्लो की जमात थी, जिन्हें काम-काज नहीं है पेट के लिए पीछे-पीछे टहलते रहते है |"
पान की पीक थूकते हुए पाण्डे जी ने अपनी बात ख़त्म की, और उत्सुक नजरो से उस लडके की और देखने लगे |
लेकिन इस बार नवयुवक ने हार मान ली और उन्ही की हाँ-में-हाँ मिलते हुए कहा - "सिर्फ खाने के लिए थोड़े ही पूरा दिन कोई घूमता फिरता है, पूरे २५० रुपये दिए थे, औरतो को तो ४०० रुपये मिलते है एक दिन के हिसाब से, चाय, नाश्ता और खाना अलग से |"
पाण्डे जी कुछ कहना ही चाहते थे की फिर एक काफिला आता दिखाई दिया, सभी पुनः सक्रिय हो गए | जैसे ही काफिला चौक के पास पहुंचा, पाण्डे जी और उस युवक ने समय ना गवांते हुए जल्दी से वहां पहुचे और बोल उठे - "चौधरी साहब की जय, इन्ही को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं |"
और फिर वही सिलसिला ..... पहले चाय, फिर समोसे-जलेबी, मिठाई ....... और अंत में पान से मुख लाल |
थोड़ी देर बाद चौधरी साहब का काफिला भी आगे बढ़ गया, लेकिन पांडे जी उस युवक के साथ उसी चाय की दुकान पर एक और काफिले के इंतज़ार में बैठ गए, और चौधरी जी बुराइयां शुरू | चायवाला शुरू से अंत तक के इस घटनाक्रम को देख बरबस ही बोल उठा ...........बेचारे नेता जी !
@ ऋषभ शुक्ला
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |
आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com
आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें