"" Mere Man Kee: Sangharksh Aur Vijay / संघर्ष और विजय (Struggle And Victory)

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

Sangharksh Aur Vijay / संघर्ष और विजय (Struggle And Victory)



Sangharksh Aur Vijay / संघर्ष और विजय (Struggle And Victory)



हरिया ने अपनी बेटी को उठाते हुए कहा - "उठ बेटी! सूरज सर पर चढ़ आया है| अभी खेत में बहूत सारा काम बाकी है, और अभी एक-दो घंटे में तो धरती भी तपने लगेगी|"

हरिया के बेटी पूनम ने सिर्फ करवट बदली और कहा - "बाबू! थोड़ी देर और सोने दो न.." और फिर सो गयी

हरिया ने फिर से जोर देकर कहा - "चल उठ जा ... नहीं तो मै चलता हूँ|"

और हरिया ने किल पर लटकी हुई साड़ी के किनारे को काटकर बनाई गयी रस्सी उतारी और हसिया उठाया और घर से बाहर निकला तो देखता है पूनम दरवाजे के पास खड़ी उसका इंतजार कर रही थी, और हरिया मुस्कुरा उठा| यह एन दोनों के जीवन का रोज का काम था| और फिर दोनों खेत पर निकल गए|

पूनम अब बड़ी हो गयी थी, उसे पूनम को काम पर ले जाना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था, लेकिन पूनम की माँ के गुजर जाने के बाद हरिया एकदम टूट सा गया था, एकदम अकेला हो गया था, ऊपर से पूनम की परवरिश की चिंता अलग| लेकिन हरिया ने हार नहीं मानी| वो जहाँ भी जाता पूनम को साथ ले जाता| पूनम की जिन्दगी के अब तक के ज्यादातर वक्त खेत-खलिहानों, बाग-बगीचों में ही बीते थे| अब तो पूनम को एक अलग सा लगाव हो गया है इस धरती से, इन खेतो से| जिसदिन वह खेतो पर नहीं जाती, इस कदर बेचैन हो उठती जैसे किसी ने उसकी सांसे छीन ली हो उससे, पता नहीं हरिया कि वजह से या खेतो की वजह से|

हरिया की भी अब उम्र हो चली थी, ये तो उसका जिद्दी स्वभाव था जिसकी वजह से वह अभी भी खेतो पर जाता था नहीं तो उसकी उम्र के लोगो ने तो खाट पकड़ ली है| और पूनम को भी इस बात का अंदाजा हो चला था की हरिया अब बूढा हो गया है लेकिन मेरी जिम्मेदारियों की वजह से वह घर नहीं बैठ सकता है| वह कभी - कभी कह भी देती थी कि अब आपको खेतो पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, मै आब बड़ी हो गयी हूँ, सारा काम खुद कर सकती हूँ| तो हरिया दिल की बात को छुपाते हुए कहता - "हाँ! पूरा गाँव मुझपर थूकेगा, कहेगा बेटी काम करती है और ये बैठकर खाता है|"

लेकिन सच बात तो यह है की उसे पूनम के दूर चले जाने की बात सोचकर ही दर लगता था| वह ये सोच ही नहीं सकता था की पूनम शादी के बाद अपने घर चली जायेगी| और उसे लगता था कि पूनम उसके दिल की बात नहीं जानती| लेकिन उसे नहीं पता था कि "अपनों के दिलों के भेद नहीं होते बल्कि हर राज आईने की तरह साफ होते है|" 

पूनम और हरिया शाम को जब घर लौटते तो हरिया खुद खाना बनाता तो पूनम उसकी चुटकी लेते हुए कहती - "हरिया तू अपनी लडकी से खेतो में मर्दों वाले काम करवाता है और खुद औरतो की तरह चुल्हा-चौका करता है|"

तो हरिया मुस्कुराते हुए कहता - "मेरी बेटी मर्दों से कम है क्या?, मूंछ होने से कोई मर्द थोड़ी न बनता है|"
और फिर दोनों जोर-जोर से हसते| लेकिन असली बात यह है कि खेतो पर काम करने के बाद हरिया पूनम को और काम करने के लिए नहीं बोल पाता था| और अब उसे आदत सी हो गयी थी रोज खाना बनाने की और पूनम को खिलाने की|

खेतो में हरिया और पूनम खूब मस्ती करते| हरिया अगर ५० किलो वजन उठाता तो पूनम ५५ किलो| और यह सिलसिला चलता रहता| और अंत में पूनम के चहरे पर विजयी मुस्कान देखने के लिए खुद हार जाता और कहता और नहीं उठा पाउँगा|

एक दिन रोज की तरह हरिया और पूनम दोनों खेतो पर काम कर रहे थे| तभी एक बड़ी सी गाडी उधर से गुज़री| और फिर गाडी में बैठे व्यक्ती ने पूछा – “ठाकुर साहब का घर कहाँ है?”

हरिया अपने काम में व्यस्त रहा तो वह व्यक्ती गाडी से उतरकर नीचे आया और फिर पुछा – “मुझे ठाकुर साहब के यहाँ जाना था?”

जब वह व्यक्ती रास्ता पूँछ रहा था तब भी और जब हरिया रास्ता बता रहा था तब भी, उसकी नजर पूनम पर ही थी, हरिया को यह अच्छा नहीं लग रहा था| तो उसने जल्दी से ठाकुर साहब के घर का रास्ता उसको बता दिया|
वह व्यक्ती चला तो गया, लेकिन जाते वक्त भी उसकी नजर गाड़ी से पूनम को ही देखे जा रहे थी|

ठाकुर साहब बहूत ही नेक इन्सान है, उनके पूर्वज यहाँ के राजा हुआ करते थे| अब राज-पाठ तो चला गया, लेकिन ठाकुर साहब आये दिन गाँव वालो की मदद करते रहते है| वह हमेशा हरिया को कहते – “हरिया पूनम को स्कूल क्यों नहीं भेजता? अभी उसकी उम्र है पढने-लिखने की| जानता है लड़कियां लड़को से किसी भी मामले में कम नहीं है|”

और हरिया यह कहकर टाल देता – “फीस कहाँ से लाऊंगा? और ये पढना चाहे तो मै मेहनत-मजदूरी करके भेज भी दू|”

और ठाकुर साहब हसते हुए पूनम से पुछते – “क्या पूनम, तुझे स्कूल जाने का मन नहीं करता|”

तो पूनम कहती – “नहीं मालिक, मुझे जो मजा खेत में काम करके, बोझ उठाके मिलता है वो मजा वो बंद स्कूल में नहीं मिलता|”


उस दिन शाम को जब हरिया और पूनम काम से लौट रहे थे, तो रस्ते में वही गाडी वाले बाबू मिले| और मिलते ही बोले – “आप तो वही है ना जो खेत में सुबह मिले थे|”

हरिया ने उत्तर दिया – “हाँ|”

फिर उन्होंने कहा – “मै ठाकुर साहब के यहाँ ठहरा हूँ, गाँव घुमने के लिए आया हूँ|”

और फिर पूनम से बोले – “आपने तो बहूत वजन उठाया है लाईये हमें दे दीजिये, हम लिए चलते है|”
पूनम ने नकारते हुए कहा – “रहने दीजिये बाबू साहब हम लिए जायेंगे, हमारा तो रोज का काम है| और वैसे भी आपके कपडे ख़राब हो जायेंगे|”

लेकिन वो नहीं माने और बोझ ले लिए| और जैसे ही पूनम ने हाथ हटाया, बाबू साहब बोझ समेत जमीं पर|
हरिया और पूनम दोनों हसने लगे| और हरिया ने मुस्कुराते हुए बाबू साहब को उठाया और कहा – “ये आपके बस की बात नहीं है|”

फिर सभी चलने लगे, उन्होंने अपना नाम अविनाश बताया| उन्होंने अपनी संस्था के बारे में बताया जो गरीब बच्चो की बुनियादी जरूरतों के साथ-साथ भविष्य निर्माण में मदद करती है|

उन्होंने पूनम की पढाई के बारे में पुछा तो हरिया में दबे हुए स्वर में कहा - “हमारी किस्मत में यह कहाँ? अगर यह खेतो पर काम नहीं करे तो हम दोनों भुखे मर जाये|”

फिर हरिया ने सारी कहानी सुना दी और तब तक हरिया का घर आ गया| हरिया अविनाश के लिए पानी लाने गया| तभी अविनाश ने पूनम से पुछा – “आगे क्या करना है? पढाई करना चाहती हो या शादी करके चुल्हा-चौका?”

पूनम ने कहा – “करना तो बहूत कुछ चाहती हूँ लेकिन बाबा ....उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकती|”

तबतक हरिया देशी गुड़ का एक ढेला और कुए से पानी लेकर आया|

थोड़ी देर तक बाते होती रही सूरज ढल चूका था, तो अविनाश भी जाने लगे तो हरिया उन्हें बाहर तक छोड़ने आया और अविनाश ने उन्हें पूनम की इच्छा के बारे में बताया|

हैरान होकर हरिया ने कहा – “लेकिन पूनम ने मुझसे आज तक कभी भी इस बात का जिक्र तक नहीं किया|”

तो अविनाश ने उत्तर दिया – “वह आपको दुखी नहीं देख सकती है, यही वजह है की उसने अपनो को उड़ान देने के बजाय, उसे अपने दिल के किसी कोने में दबा दिया है| लेकिन अगर आप उससे यह पहल करो तो वह मना नहीं कर पायेगी| वह आपके लिए अपनी खुशियों और सपनों का गला घोट रही है|”

हरिया ने चिंतित स्वर में कहा – “आप चलिए, मै कल आता हूँ|”

अगली सुबह हरिया भोर में ही उठा, वैसे भी उसको सारी रात नींद ही किधर आयी, बस करवटे लेता रहा| उसने पैदल ही ठाकुर साहब की हवेली का रुख कर लिया| उसने अब मन बना लिया था की वह जैसे तैसे गुजारा कर लेगा लेकिन पूनम के सपनों को इस तरह बिखरने नहीं देगा| यही सब सोचता वह तेज कदमो से हवेली की ओर बढ़ा जा रहा था| पैरो में जैसे पहिये लग गए थे|

वह पंहुचा तो बरामदे में पहले ही ठाकुर साहब और अविनाश बाबू चाय की चुस्कियां ले रहे थे|

और ठाकुर साहब ने कहा – “आओ हरिया! हम तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहे थे| हरिया खाट पर निचे बैठने लगा तो ठाकुर साहब ने कहा – “निचे क्यों बैठता है? कुर्सी ले ले|”

और हरिया कुर्सी पर बैठ गया तो ठाकुर साहब ने पुछा – “तो क्या सोचा हरिया?”

हरिया कुछ बोल पाता उससे पहले ही ठाकुर साहब ने आगे कहा – “हरिया पूनम एक आजाद चिड़िया है, उड़ जाने दे उसे| उसके सपने बड़े है| कही ऐसा न हो जाये की तुझे देर हो जाये और उसके सपने उसके अन्दर ही मर जाये| और वो उड़ना भूल जाये| आगे तेरी मर्जी|”

फिर हरिया ने कहा – “अब मै इस चिड़िया को उड़ने से नहीं रोकना चाहता| अविनाश बाबू! इसे ले जाईये खुले आसमान में| जहाँ कोई बंदिशे न हो|”

और फिर एक संतोष और खुशी की रेखा तीनो के चेहरे पर तैर गयी|


और सुबह हरिया ने कहा – “पूनम बिटिया उठ जा| खेतो पर नहीं जाना है क्या?“

पूनम हमेशा की तरह एक बार ना कहा| तो हरिया ने फिर कहा - "चल उठ जा ... नहीं तो मै चलता हूँ|"

और पूनम उठ कर जल्दी से दरवाजे की ओर बढ़ने लगी, तो देखा अविनाश और ठाकुर साहब आकर खड़े है और बाहर उनकी गाडी भी खड़ी है| अभी उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की क्या हो रहा है| फिर उसने दोनों तो प्रणाम किया| पूनम तीनो के चेहरे देखे जा रही थी और सभी के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कराहट थी|

तभी हरिया ने कहा – “अविनाश बाबू जा रहे है शहर और तुझे भी ले जा रहे है|”

तो पूनम को एकपल के लिए तो लगा की वो सपना देख रही है, लेकिन अगले ही पल दुखी होकर बोली –“मुझे कही नहीं जाना है| और आप कैसे मान गए की मुझे कही जाना है, मुझे आपके साथ रहना है| खेतो पर जाना है और आपके हाथ का बना स्वादिष्ट खाना खाना है, बस|”

तभी ठाकुर साहब बोले – “बिटिया यह तेरे भले के लिए है| वहां तू पढाई के साथ-साथ जो चाहे कर सकती है| और तुमने ही तो अविनाश से कहा की तुम्हे पढना है, आगे बढ़ना है|”

पूनम ने कहा – “वो तो मैंने ऐसे ही कह दिया था, लेकिन मै बाबू को छोड़कर कही नहीं जाउंगी|”

लेकिन फिर जब हरिया, ठाकुर साहब और अविनाश ने मिलकर उसे समझाया की हरिया उसके बिना भी अपनी जिन्दगी जी लेगा और ठाकुर साहब उसका ख्याल रखेंगे| और वो हमेशा के लिए थोड़ी न जा रही है, कुछ ही दिनों की तो बात है वो वापस आ जायेगी| और अविनाश ने कहा की छुट्टियों में तो तुम इनसे मिलने आ ही सकती हो| तब जाकर वह जाने के लिए राजी हुई|

हरिया ने उसकी तैयारी इस तरह से शुरू की जैसे कोई आपने लड़की को शादी के बाद विदाई के वक्त करता है| और फिर पूनम और अविनाश गाडी से शहर की ओर चलने को तैयार थे, हरिया के अंदर तो जैसे ज्वार उमड़ रहा था लेकिन उसने उसे बाहर नहीं आने दिया| और फिर भारी मन से उसने पूनम को विदा किया|

३ साल बीत चुके थे, पूनम को गए हुए| हरिया भी बूढ़ा हो गया था, ठाकुर साहब की हवेली पर रखवाली का काम मिल गया था, खाने को भी मिल जाता था| कभी – कभी ठाकुर साहब की फोन पर पूनम का फ़ोन भी आता तो बात हो जाती|


लेकिन अब हरिया को पूनम से मिलने की इच्छा ने वृछ का रूप ले लिया था, अब वह पूनम से मिलकर उसे देखने चाहता था, उससे बात करना चाहता था| मन ही मन उसकी यादो में खो जाता अब तो पूनम बड़ी हो गयी होगी, पता नहीं कैसी दिखती होगी| दुबली तो नहीं हो गयी होगी|....वगैरह ......वगैरह|

एक दिन पूनम का फ़ोन आया तो ठाकुर साहब ने बुलाया, और ठाकुर साहब ने कहा – “हरिया ये ले पूनम बिटिया का फ़ोन है|”

हरिया ने फ़ोन लिया तो पूनम ने बताया की आज वह टीवी पर आने वाली है, हरिया को खुशी का ठिकाना न रहा| वह और भी बहूत कुछ पूछना चाहता था पूनम से लेकिन फ़ोन कट गया|

ठाकुर साहब और उनका पूरा परिवार टीवी के सामने था| और ठाकुर साहब ने हरिया को भी बुलवाया और बैठने के लिए कहा| सभी की नज़ारे टीवी की ओर और सिर्फ पूनम को ढूढती हुई| तभी पूनम बिटिया दिखाई दी सभी खूब चिल्ला रहे थे, सभी लोग खाभी टीवी की ओर देखते कभी हरिया की ओर| और हरिया को तो जैसे सारा जहाँ मिल गया था|

हरिया भी खूब चिल्लाना चाहता था, रोना भी आ रहा था| गर्व से छाती फूल गयी थी, सब सिर्फ पूनम की ही बात कर रहे थे| उसकी बेटी के ही बात कर रहे थे|

सभी लोगो हरिया को बधाई दे रहे थे, लेकिन हरिया को अभी तक पूनम के टीवी पर आने और लोगो के बधाई देने का कारण समझ नहीं आ रहा था|

तभी ठाकुर साहब ने बताया की पूनम बिटिया अपने देश के लिए खेल रही है कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है उसने| फिर ठाकुर साहब ने कहा – “पूनम बिटिया ने तुम्हारा और इस गाँव का ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन कर दिया है|”


हरिया को लगा जैसे अभी अभी किसी ने उसके सीने पर मरहम लगाया हो, जो जख्म पूनम के जाने पर हुआ था|


आप मेरी कविताओं को अगर पढ़ना चाहे तो नीचे लिंक पर जाकर मेरे ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं|
हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/

मेरी कहानियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/

मेरे यात्रा से संबंधित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
घुमक्कड़ी दिल से - https://theshuklajee.blogspot.com/

फेसबुक - @theshuklaji और @theshuklajee
इंस्टाग्राम - @theshuklajii और @theshuklajee
ट्विटर - @theshuklajee
संपर्क करें - rushabhshukla8@gmail.com


आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद | 

4 टिप्‍पणियां:

Prachi Digital Publication ने कहा…

अक्सर लेखक अपनी पुस्तकों को बज़ट के अभाव में प्रकाशित नहीं करा पाते है। कई बार प्रकाशक की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाते है। जिस कारण उनकी पांडुलिपी अप्रकाशित ही रह जाती है। ऐसी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाएं है स्पेशल स्वयं प्रकाशन योजना। इस योजना को इस प्रकार तैयार किया गया है कि लेखक पर आर्थिक बोझ न पड़े और साथ ही लेखक को उचित रॉयल्टी भी मिले। हमारा प्रयास है कि हम लेखकों का अधिक से अधिक सहयोग करें।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - https://www.prachidigital.in/special-offers/

Rishabh Shukla ने कहा…

बहुत बहुत आभार

DILIP KUMAR ने कहा…

This is fascinating, You are a talented blogger. I've joined your page and anticipate looking for a greater amount of your wonderful post. Additionally, I have shared your site in my informal organizations!
satta result
gali satta
disawar result
satta matka
satta king
satta
satta chart

Rishabh Shukla ने कहा…

आपका ब्लॉग पर आने के लिए आभार, हमारे मार्गदर्शन हेतु पुनः पधारें | क्योकी आपके आगमन से ही हमारे लेखन में उत्साह की वृद्धी होती है | धन्यवाद |

मेरे मन की

लेबल

अद्भुत संयोग इत्ती सी खुशी एक अनोखी प्रेम कहानी एक कहानी एक लड़का एक लड़की कसूरवार कौन ? कहानी किताब कोरोना वायरस खूबसूरत घुमक्कड़ी - मेरी नजर से चुनाव आ गया टीवी तबेले मे हिन्दू मुस्लिम पुस्तक बख्शीस बेचारे नेता जी महाशिवरात्री मासूमीयत मुर्ख राधेश्याम मूर्ख राधेश्याम मेरा गाँव मेरा घर मेरा परिवार मेरी जिंदगी मेरे दादाजी मेरे बारे में मेरे मन की राष्ट्रपती चुनाव विश्व चिट्ठा दिवस संघर्ष और विजय सर्व शिक्षा अभियान सहिष्णुता और असहिष्णुता स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ भारत मिशन A Boy A Girl A story About Me About My Life Adbhut Sanyog Amazing Coincidence An Extraordinary Love Story Bakhashis beautiful beauty bechare neta jee blog blogger blogging book China chunav aa gaya clean india campaign Corona Virus COVID-19 cute Death digital disease Education for All Movement Ek Anokhi Prem Kahani Ek Kahani Ek Ladka Ek Ladki election 2024 Election Has Arrived Foolish Radheshyam gift GIRL happiness happy Hindi Hindi Kavita Manch Hindu Muslim in Stable india Indian Leaders Innocence intolerance Italy Itti si khushi Jab Miya Bibi Raji To Kya Karega Kazi kahani Kasoorwar Kaun? Kavita khubsurat Leader lekh Maha Shivaratri Mahamari Masoomiyat Mera Gaon Mera Ghar Mera Parivaar Mere Dadaji mere man kee Meri Jandagi Meri Jindagi Mobile modi murkh radheshyam My Faimily My Grandfather My House My Life my new travel blog My Village nomadic online gatha phone photography poem poetry Political Party Politician Politics Poor Leaders President Election president of India Rashtrapati Chunav Reward Rishabh Shukla Sab Padhe Sab Badhe Sahishduta Aur Asahishduta Sangharksh Aur Vijay sarv shiksha abhiyan school chale ham Short Story SSA Story story of my life Struggle And Victory swachch bharat Tabele Me Hindu Muslim theshuklajee Tolerance Tolerance And Intolerance travel blog travelling TV Vishwa Chittha Diwas WHO Who is guilty? World Blogger's Day